लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की छठी सूची जारी, भीलवाड़ा से उम्मीदवार बदला

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की छठी सूची जारी, भीलवाड़ा से उम्मीदवार बदला
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की छठी सूची जारी, भीलवाड़ा से उम्मीदवार बदला


लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की छठी सूची जारी, भीलवाड़ा से उम्मीदवार बदला


जयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने शुक्रवार को राजस्थान के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। वहीं भीलवाड़ा से पहले के उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद शिफ्ट किया है। दो दिन पहले ही राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए टिकट लौटा दिया था। कांग्रेस ने अबतक तीन सीटों जयपुर, भीलवाड़ा और राजसमंद में उम्मीदवार बदले हैं।

कांग्रेस राजस्थान की 25 में से 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) को और सीकर सीट सीपीएम को दी है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट गठबंधन की आस में कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस बार एक भी सीट पर ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार नहीं बनाया था। इसे लेकर ब्राह्मण संगठनों और कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं में भारी नाराजगी थी। कांग्रेस हाईकमान तक यह मामला पहुंचा था। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने इस मामले में डैमेज कंट्रोल करने का फाॅर्मूला सुझाया जिसके तहत सीपी जोशी को चुनाव लड़वाने का सुझाव दिया था। सीपी जोशी के माध्यम से कांग्रेस ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने की कवायद करेगी। कांग्रेस भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर गुर्जर को टिकट दे चुकी थी। वहीं राजसमंद लोकसभा सीट से सुदर्शन सिंह रावत टिकट लौटा चुके थे। इसी बीच सीपी जोशी को भीलवाड़ा से टिकट देना तय हुआ। ऐसे में भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को राजसमंद शिफ्ट करने का फाॅर्मूला अपनाया। यदि दामोदर गुर्जर का टिकट वापस लिया जाता तो गुर्जर मतदाता नाराज हो सकते थे। गुर्जर नाराज नहीं हो, इसीलिए शिफ्टिंग फाॅर्मूले के तहत दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा की जगह राजसमंद शिफ्ट किया गया। राजसमंद से पिछली बार कांग्रेस ने गुर्जर नेता देवकीनंदन काका को टिकट दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story