लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट पर बदला उम्मीदवार, खाचरियावास को दिया टिकट
जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावी रण में कांग्रेस ने जयपुर शहर सीट से उम्मीदवार सुनील शर्मा को बदल कर उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
सुनील शर्मा ने रविवार शाम को ही जयपुर शहर सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उनकी जगह पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि जयपुर शहर से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सुनील शर्मा का नाम घोषित होने के बाद एक यूट्यूब चैनल और फोरम जयपुर डायलॉग से उनके संबंधों को लेकर पार्टी का एक धड़ा उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर हमलावर था। हालांकि सुनील शर्मा ने जयपुर डायलॉग से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया था। इसके बाद रविवार शाम को अचानक उन्होंने मीडिया में जयपुर से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने का एलान किया और इस पर पार्टी आलाकमान को फैसला लेने की बात कही। इसके कुछ समय बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को मौका देने की घोषणा की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।