लोकसभा चुनाव : भाजपा ने दौसा से कन्हैयालाल और करौली-धौलपुर से इंदुदेवी को बनाया उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने दौसा से कन्हैयालाल और करौली-धौलपुर से इंदुदेवी को बनाया उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : भाजपा ने दौसा से कन्हैयालाल और करौली-धौलपुर से इंदुदेवी को बनाया उम्मीदवार


जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में तीसरी सूची जारी की है। दौसा से कन्हैयालाल मीणा और करौली- धौलपुर से इंदुदेवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है। भाजपा राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। भीलवाड़ा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा शेष है।

भाजपा ने दौसा और करौली- धौलपुर सीट पर वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नये चेहरों को मैदान में उतारा है। दौसा से जसकौर मीणा और करौली से मनोज राजोरिया का टिकट काटा गया है। भाजपा की तीसरी सूची के साथ ही दौसा व करौली-धौलपुर में भाजपा- कांग्रेस उम्मीदवरों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। दौसा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के बीच व करौली-धौलपुर से भाजपा की इंदुदेवी जाटव और कांग्रेस के भजनलाल जाटव के बीच टक्कर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story