भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रवासी कार्यकर्ता बैठक शनिवार को
जयपुर, 31 मई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। कार्यकर्ता बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश संगठन सह प्रभारी विजया राहटकर की अध्यक्षता में शाम 4 बजे शुरू होगी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि बैठक में लोकसभा प्रवासी कार्यकर्तां अपने लोकसभा चुनाव से जुड़े अनुभव साझा करेंगे और साथ ही आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।