लोकसभा चुनावों में प्रभावी भूमिका निभाएगा भाजपा मीडिया विभाग
जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने लोकसभा चुनावों में मीडिया की भूमिका और कार्य सरंचना को लेकर गुरुवार को मीडिया विभाग की अहम बैठक ली। इस दौरान भाजपा के चुनावी कलस्टर के अनुसार मीडिया प्रभारी तय कर कार्य विभाजन किया गया। उक्त सभी क्लस्टर प्रभारी पार्टी के बड़े नेताओं के राजस्थान दौरे के दौरान प्रेस कांफ्रेंस व बैठकों सहित अन्य कार्यों का समन्वय करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा के पास जो विजन है, वह देश की किसी पार्टी के पास नहीं है। हमारा लक्ष्य सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है। मीडिया के क्षेत्र में कंटेट सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना है। मीडिया कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पीएम मोदी की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। इसके लिए विषय पर पकड़ और प्रभावी वक्तव्य रखना आवश्यक है। वशिष्ठ ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना है।
बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया सह-संयोजक मेहराज चौधरी, मीडिया कार्यालय प्रभारी चंपालाल रामावत, संभाग समन्वयक आकाश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं नवीन दायित्व ग्रहण करने वाले कलस्टर मीडिया संयोजक निर्मल सैनी, संतोष शर्मा, मनोज अग्रवाल, बलवान कड़वासरा, कुलदीप सुरोलिया, जितेन्द्र कुमार, गणेश सिंह, विकास शर्मा, ज्योति मगन, कपिल गुरदासवानी, ज्योति मिश्रा, हिमांशु भटनागर, आशीष शर्मा, मुकेश जैमन, डॉ. मनीषा सिंह, हरिओम वैष्णव और बलराम सिंह भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।