टायर फटने के बाद खाई में जा गिरी बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
भरतपुर, 9 मार्च (हि.स.)। कुम्हेर थाना इलाके में लोक परिवहन की एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को हेल्पलाइन नंबर 108 की सहायता से कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आने के पहले स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया था। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बस का पिछला टायर फटने से हुआ। इससे बस का संतुलन खराब हो गया और बस खाई में जा गिरी। लोक परिवहन की ये बस डीग से भरतपुर जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से बाहर निकाला।
थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया अगला टायर फटने से बस का संतुलन बिगड़ा था जिसके कारण ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।