अलवर में लोको पायलट की ट्रैन की चपेट में आने से मौत
अलवर, 7 सितंबर (हि.स.)। शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात 37 वर्षीय लोको पायलट की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव का शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सपुर्द किया गया।
सदर थाने के एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि दादर रेलवे ट्रेक पर किसी की लाश पड़ी हाेने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ट्रेक पर पड़े युवक ने दम तोड़ दिया था। मृतक युवक की पहचान भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के खदराया गांव निवासी 37 वर्षीय भूपेंद्र सिंह मीणा के रुप में हुई। वह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। पायलट की रेवाड़ी में बीकानेर डिवीजन में ड्यूटी थी। वह हाल में वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीणा कॉलोनी बेलाका में खुद के मकान पर रहता था। शुक्रवार देर रात ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसकी सूचना सदर थाने ने परिवार जनों को रात करीब 11 बजे दी। भूपेंद्र सिंह मीणा की पत्नी ज्योति मीणा अलवर शहर के सदर थाने में कॉन्स्टेबल है। मृतक के दो बेटे हैं। फिलहाल परिवार अलवर में रह रहा था। अब पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार जांच करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।