जरा सी लापरवाही ने लील ली चालक की जिदंगी
जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। जरा सी लापरवाही ने कंटेनर चालक की जान लील ली। चालक ने ट्रांसफार्मर के पास कंटनेर खड़ा किया और उतरने लगा। उतरने के दौरान कंटनेर का दरवाजा ट्रांसफार्मर के तारों को छू गया। इससे चालक की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह बगरू थाना इलाके की है। पुलिस ने घटना की जानकारी कंटनेर मालिक और मृतक के परिजनों को दे दी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सोलिटीयर पार्क औद्योगिक एरिया में एक चालक ने अपना कंटनेर ट्रांसफार्मर के पास खड़ा कर दिया और उतरने के दौरान तार छू आने से कंटेनर में करंट दौड़ गया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोकुलपुरा दिल्ली निवासी मुस्तकिम के रुप में हुई है।
थानाधिकारी हरिश चंद सोलंकी ने बताया कि मुस्तकिम माल लेकर औद्योगिक एरिया में आया था। कंटेनर खड़ा करने के दौरान ट्रांसफार्मर का तार छू गया, इससे उसे जोरदार करंट लगा। लोगों ने किसी तरह से तार को दूर दिया और चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।