साहित्यकार और चित्रकार प्रो राम जैसवाल का निधन

WhatsApp Channel Join Now
साहित्यकार और चित्रकार प्रो राम जैसवाल का निधन


अजमेर, 7 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान के साहित्य व कला जगत के नक्षत्र एवं दयानंद महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रो राम जैसवाल जी का आज शाम अजमेर में निधन हो गया। प्रो जैसवाल अजमेर के वरिष्ठतम साहित्यकार थे तथा कला क्षेत्र में उनकी पूरे देश में ख्याति थी।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रबुद्ध मंच के महासचिव डॉ अनंत भटनागर ने बताया कि राजस्थान में कला शिक्षा के क्षेत्र में वे पितृपुरुष तुल्य थे। उन्होंने लगभग चार दशक तक दयानंद महाविद्यालय ,अजमेर के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग में कार्य करते हुए अनेक कलाकार तैयार किए। वाश पेंटिंग विधा में उन्हें महारत हासिल थी। उन्हें राजस्थान ललित कला अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार कलाविद् से सम्मानित किया गया था।

चित्रकला के साथ साथ साहित्य के क्षेत्र में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके अनेक कहानी संग्रह और कविता संकलन प्रकाशित हुए। देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं धर्मयुग,सारिका,साप्ताहिक हिंदुस्तान में वे निरंतर प्रकाशित हुए। वे उन बिरले व्यक्तियों में थे जिन पर राजस्थान साहित्य अकादमी तथा ललित कला अकादमी दोनों ने मोनोग्राफ प्रकाशित किए।

उनके निधन पर नाट्य वृन्द के उमेश चौरसिया, कवि रासबिहारी गौड़, गोपाल माथुर, पूनम पांडे, डॉ रमेश अग्रवाल, मधु खंडेलवाल,

आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story