सांप्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 व 28 को अजमेर में

अजमेर, 25 मई (हि.स.)। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की ओर से आगामी 27 और 28 मई को अजमेर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी का विषय सांप्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य रहेगा।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अनंत भटनागर के अनुसार संगोष्ठी का लक्ष्य राष्ट्रीय धारा में विद्यमान सांप्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य का अवलोकन करते हुए वर्तमान समय में भूमिका तलाश करना है। विजयसिंह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस
संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र में सुप्रसिद्ध कवि व वैज्ञानिक गौहर रजा मुख्य अतिथि होंगे। प्रतिष्ठित साहित्यकार तथा पत्रकार प्रियदर्शन मुख्य वक्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय अध्यक्षता करेंगी।
संगोष्ठी में सांप्रदायिकता विरोध की साहित्यिक परंपरा, विभाजन का दंश और हमारा साहित्य, धार्मिक उन्माद का ज्वर: सौहार्द के स्वर तथा सुलगता वर्तमान और हमारी भूमिका विषयक चार सत्र आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी तथा सम्रदायिकता विरोधी पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
संगोष्ठी के समापन सत्र में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण अध्यक्षता, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार फारुख आफरीदी मुख्य अतिथि तथा चंद्रप्रकाश देवल विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर डॉ महिमा श्रीवास्तव की पुस्तक आस के जुगनू का विमोचन भी होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।