राजस्थान चुनाव के लिए आप के स्टार प्रचारकों की सूची जारी
जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान समेत चालीस लोगों के नाम शामिल हैं। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश के सह प्रभारियों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
राजस्थान चुनाव के लिए आप के स्टार प्रचारकों की सूची के अनुसार अरविंद केजरीवाल, सरदार भगवंत सिंह मान,मनीष सिसोदिया, डॉ संदीप पाठक,संजय सिंह,गोपाल राय,राघव चड्ढा,पंकज गुप्ता,इमरान हुसैन,राज कुमार आनंद,हरपाल चीमा,चेतन जोरमाजरा,लालजीत सिंह भुल्लर,ब्रह्म शंकर जिम्पा,विनय मिश्रा, दिलीप पांडे,राखी बिदलान,कुलदीप कुमारनरेश बल्यानप्रमिला टोकस,करतार सिंह तंवर,प्रकाश जरवाल,शिव चरण गोयल,गोल्डी मुसाफिर,चेतन वसावा,नरेश यादव,हेमंत खावा,मुकेश अहलावत,नरेंद्र पाल सावना,नवीन पालीवाल,ख्याली साहरन,शहनाज हिंदुस्तानी,राजेंद्र केडिय़ा,गौरी नागौरी,कीर्ति पाठक,गायत्री बिश्नोई,देवेंद्र कटारा,सुभाष गोदारा मक्कसर,दिलीप जाखड़, और जतेंद्र जीतू (जोजो) है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।