भीषण गर्मी में बनायी सात किलो वजनी व 2 फीट लम्बी-एक फीट चौड़ी फैमिली आइसक्रीम
बीकानेर, 25 जून (हि.स.)। लिम्का बुक रिकॉर्ड धारी धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा भयंकर गर्मी में मंगलवार को दो आइसक्रीम जिसका वजन 7 -7 किलो है और 2 फिट लम्बी और 1 फिट चौड़ी है को बनाया।
अग्रवाल का कहना है कि यह फनी आइसक्रीम है इसको खाने के साथ-साथ मजा भी आता है और गर्मी भी दूर भागती है। यह फैमिली आइसक्रीम है जिसको हर कोई 1 घंटे से अधिक समय में खा सकता है और अपनी गर्मी दूर कर सकता है। इसको तैयार करने में काफी मेहनत लगी। धर्मेंद्र इससे पहले भी 15 किलो का समोसा व 121 प्रकार के गोलगप्पे, 56 किलो की आलू की टिक्की जैसे कई आइटम बना चुके हैं। गोलगप्पे से मतदाता जागरूकता का संदेश भी अग्रवाल द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 में दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।