प्रतियोगिता : लिम्बा ने योगा में जीता स्वर्ण पदक
जोधपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। सीबीएसई वेस्ट जोन अंडर 19 योगासन प्रतियोगिता दीपक मेमोरियल एकेडमी सगर (एमपी) में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लक्की बाल निकेतन के गर्व लिम्बा ने आर्टिस्टिक इनडिविजुवल इवेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में योगा सभी के लिए बहुत आवश्यक है, यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।