सवाई मानसिंह स्टेडियम में लाइट, ज्वनशील एवं विस्फोटक पदार्थ अंदर नहीं ले जा सकेंगे

WhatsApp Channel Join Now
सवाई मानसिंह स्टेडियम में लाइट, ज्वनशील एवं विस्फोटक पदार्थ अंदर नहीं ले जा सकेंगे


जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान आमजन द्वारा मोबाइल, फोन, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, थैला, खाद्य पदार्थ व अन्य ज्वलनशील सामग्री एवं विस्फोटक पदार्थ लाए जाने पर प्रतिबंधित किया गया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह स्थल सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में कार्यक्रम के दौरान आमजन द्वारा मोबाइल, फोन, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट, थैला, खाद्य पदार्थ व अन्य ज्वलनशील सामग्री एवं विस्फोटक पदार्थ लाए जाने पर प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि एसएमएस स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आते समय परेशानी से बचने के लिए प्रतिबंधित सामग्री अपने साथ लेकर नहीं आए।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

Share this story