बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 झुलसे, 6 बकरियों की मौत-
डूंगला क्षेत्र में बिजली गिरने से एक की मौत
चित्तौडग़ढ़, 24 जून (हि.स.)। जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के सोनगर पंचायत के दुवावा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए। वहीं पास में बंधी 6 बकरियों की मौत हो गई। वहीं जिले के डूंगला क्षेत्र में भी बिजली गिरने की घटना हुई है। इसमें एक युवक की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम दुवावा निवासी मांगीलाल माली (35), इसकी पत्नी शंकरी बाई (32) खेत पर कार्य कर रहे थे। उनके साथ पुत्र ललित (9) व रोहित (8) तथा पुत्री पूजा (5) भी आस-पास थे। इसी दौरान शुरु हुई तेज बरसात के साथ अचानक यहां आकाशीय बिजली गिरी। इससे यह सभी झुलस गए। इसके साथ ही कुछ ही दूर बंधी 6 बकरियों की मौत हो गई। धमाके की आवाज पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी को बस्सी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से सभी को चित्तौडग़ढ़ रैफर किया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में जिला कलेक्टर से बात कर आहत परिवार को राहत देने की बात की। इधर, जिले के डूंगला में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई है। तेज बरसात को देख कर सेठवाना गांव निवासी सुरेश (42) पुत्र चुन्नीलाल रावत भैंस को बचाने के लिए किसी दूसरे स्थान पर बांधने ले जा रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे डूंगला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।