प्रदेश में मार्च के पहले हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश का चलेगा दौर

प्रदेश में मार्च के पहले हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश का चलेगा दौर
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में मार्च के पहले हफ्ते तक हल्की से मध्यम बारिश का चलेगा दौर


जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। बादलों की आवाजाही और बारिश के दौर के चलते प्रदेश में मार्च के पहले हफ्ते तक गर्मी रफ्तार नहीं पकड़ेगी। एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मार्च के पहले हफ्ते तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहेंगे। आगामी समय में बारिश होने के समाचार किसानों को राहत देने के साथ धड़कने बढ़ाने वाला भी है। गुरुवार को भी जयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद पश्चिम राजस्थान के साथ शेखावाटी में सुबह हल्के से घना कोहरा नजर आया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 23 से 25 फरवरी के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से 26-27 फरवरी के दौरान राज्य में बादलों की आवाजाही रहने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मार्च के प्रथम सप्ताह में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मेघगर्जन और कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पिलानी, फतेहपुर, संगरिया और श्रीगंगानगर को छोड़कर बाकी शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। 31.8 डिग्री के साथ फलौदी का दिन और 17.3 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। 6 डिग्री के साथ संगरिया की रात सबसे सर्द रही।

जयपुर में सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। सूरज की बादलों के बीच से आंखमिचौली चलती रही। इस दौरान हल्की हवाएं चली। जयपुर के दिन और रात के पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

हिंदुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story