राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट


जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के कुछ जिलों में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ घंटों के भीतर सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, अजमेर और झुंझुनूं जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह राज्य के सर्द हवा चलने से ठंड बढ़ गई। सीकर और बहरोड़ सहित कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही भी रही।

मौसम विभाग ने आठ जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, पिछले 24 घंटे से चल रही सर्द हवा के बाद दिन के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं, अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद सीकर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, अलवर में 9.2 डिग्री, जयपुर में 13 डिग्री, कोटा में 12.8 डिग्री, उदयपुर में 12 डिग्री, करौली में 7.5 डिग्री, जोधपुर में 13.3 डिग्री और बीकानेर में 11.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। इसके बाद श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान लुढ़ककर 20.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

अजमेर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री, अलवर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री, जयपुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री, उदयपुर का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री, जैसलमेर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री, जोधपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, चूरू का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और सिरोही का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम के असर से आज जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर में भी हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम से हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, सीकर और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट है। इसके बाद सात से नौ मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 10 से 11 मार्च को एक और नया सिस्टम आने की संभावना है। इसकी तीव्रता के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। इस सिस्टम से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में बादल छा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story