मुख्य सचेतक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा आचार संहिता में मांगी छूट

मुख्य सचेतक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा आचार संहिता में मांगी छूट
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचेतक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा आचार संहिता में मांगी छूट


जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश में गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आदर्श आचार संहिता में छूट दिए जाने का आग्रह किया है।

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि राज्य सहित देश में मतगणना चार जून को है। राज्य में आदर्श आचार संहिता लगभग सवा महीने लागू रहेगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए जल, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था और मौसमी बीमारियों की रोकथाम जरूरी है। अन्य प्रदेशों के मतदाता प्रभावित नहीं होते हों तो ऐसे कार्यों को चिन्हित कर आदर्श आचार संहिता में उन कार्यों को किए जाने की छूट प्रदान की जाए। आदर्श आचार संहिता के समय राजस्थान सरकार के निर्णयों से मतदाता प्रभावित हों, ऐसे कार्य वर्जित होते हैं, लेकिन राजस्थान में दोनों चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है। गर्मी के मौसम को देखते हुए जल एवं विद्युत आपूर्ति बहुत अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में आती है, इसके अलावा विकास के कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें किया जाना जनहित में आवश्यक होता है, अतः ऐसे कार्यों जिनसे राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मतदाता प्रभावित नहीं होते हों, उन कार्यों को किये जाने की छूट दी जानी अत्यावश्यक है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस संबंध में उच्च स्तर पर निर्णय लेकर तत्काल जनहित में ऐसे कार्यों को चिन्हित किया जाएं जो कि इस अवधि में किए जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story