उदयपुर—दिल्ली रेलगाड़ी को चंडीगढ़ तक बढ़ाने के लिए रेलमंत्री को पत्र

WhatsApp Channel Join Now

उदयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उदयपुर से दिल्ली तक चलने वाली रेलगाड़ी को चंडीगढ़ तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

पत्र में पहले विकल्प में 20473/74 उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस को चंडीगढ़ तक विस्तारित करने का सुझाव दिया गया है। वर्तमान में यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस (22471/72) के साथ लिंक में चल रही है। इस ट्रेन को चंडीगढ़ तक बढ़ाने के लिए इसे मौजूदा रेक लिंक से अलग करने की आवश्यकता होगी। प्रस्ताव के अनुसार, उदयपुर से दिल्ली पहुंचने के बाद यह ट्रेन 14 घंटे 35 मिनट तक दिल्ली स्टेशन पर खड़ी रहती है। इस विस्तार के लिए दो अतिरिक्त एलएचबी रेक की आवश्यकता होगी।

दूसरे विकल्प के रूप में 12963/64 उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस को बिना किसी अतिरिक्त रेक के चंडीगढ़ तक बढ़ाने का सुझाव है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर 11 घंटे 15 मिनट का लम्बा ठहराव रखती है। इसे चंडीगढ़ तक विस्तारित किया जा सकता है। दिल्ली कैंट से चंडीगढ़ तक यात्रा का समय लगभग चार घंटे रहेगा। इसके लिए किसी अतिरिक्त रेक की आवश्यकता नहीं होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story