चलों शांतिनाथ के दरबार में गूजे शांतिनाथ के जयकारे: केसरिया केसरिया आज हमारो रंग केसरिया.... पर झूमे श्रद्धालु

चलों शांतिनाथ के दरबार में गूजे शांतिनाथ के जयकारे: केसरिया केसरिया आज हमारो रंग केसरिया.... पर झूमे श्रद्धालु
WhatsApp Channel Join Now
चलों शांतिनाथ के दरबार में गूजे शांतिनाथ के जयकारे: केसरिया केसरिया आज हमारो रंग केसरिया.... पर झूमे श्रद्धालु


जयपुर, 5 मई (हि.स.)। जैन सोशल ग्रुप मेट्रो जयपुर के तत्वावधान में रविवार को भक्तिमय जिनेन्द्र पूजा चालों शांतिनाथ के दरबार में धार्मिक आयोजन किया गया इस मौके पर आयोजित संगीतमय श्री शांतिनाथ महामण्ड़ल विधान पूजा में दम्पति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह में आयोजित कार्यक्रम पूजा के दौरान भगवान शांतिनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इससे पूर्व श्री जी के अभिषेक के बाद विश्व में सुख समृद्धि और शांति एवं खुशहाली की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। भगवान शान्तिनाथ की प्रतिमा के समक्ष अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगल कलश स्थापित करदोपहर सवा 12 बजे से संगीतमय शांतिविधान पूजा का शुभारंभ किया गया।प्रसिद्ध गायक नवीन जैन एण्ड पार्टी द्वारा संगीत के साथ भक्ति मय प्रस्तुति दी गई। पूजन के दौरान सौधर्म इन्द्र सचिन - कल्पना जैन कामां वाले, कुबेर इन्द्र कमल - मंजू वैद,महायज्ञ नायक मनोज - सीमा सोगानी पहाडी वाले एवं ईशान इन्द्र आशीष - मोनिका वैद सिरोली वाले एवं संस्थापक अध्यक्ष विनोद-दीपिका जैन कोटखावदा, अध्यक्ष चेतन - मीनू जैन निमोडिया के नेतृत्व में सभी इन्द्र -इन्द्राणियों द्वारा केसरिया केसरिया आज हमारो रंग केसरिया...., चालों शांतिनाथ के द्वारे..., जब से प्रभू दर्श मिला...., बाजे कुण्डलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्में....पर भक्ति नृत्य किए । मण्डल पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वलय में मंत्रोच्चार से अष्ट द्रव्य के अर्घ्य चढाये गये। अन्त में शांतिनाथ भगवान की आरती एवं समुच्चय महाअर्घ के साथ पूजा का समापन हुआ।अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि इस मौके पर समाजसेवी लाल चन्द कठमाणा वाले मुख्य अतिथि, मनोज सोगानी पहाडी वाले दीप प्रज्जवलनकर्ता, मोहित राणा, नितिन जैन बनेठा, राजीव लाखना विशिष्ट अतिथि तथा सासंद राम चरण बोहरा, सासंद प्रत्याशी मंजू शर्मा गौरवमयी अतिथि थे । जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो की ओर से सभी अतिथियो का तिलक, माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर विनोद जैन कोटखावदा, चेतन जैन निमोडिया, कमल वैद, दीपक गोधा, सुशील जैन,आशीष जैन, पंकज जैन, अरुण जैन, नरेश बाकलीवाल, मुकेश पाटनी, दीपिका जैन कोटखावदा, मीनू जैन, शालू बाकलीवाल, नेहा जैन, दीपा गोधा, रेखा पाटनी आदि ने स्वागत एवं सम्मान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story