जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या शराब की दुकानों पर भीड़ कम, दूध पीने के लिए लगी लाइन

जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या शराब की दुकानों पर भीड़ कम, दूध पीने के लिए लगी लाइन
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या शराब की दुकानों पर भीड़ कम, दूध पीने के लिए लगी लाइन


जयपुर , 31 दिसंबर (हि.स.)। संस्कृति युवा संस्था एवं सरस, राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड व अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से आज जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर अनूठे ढंग से मनाया गया, इस अवसर पर शराब की दुकानों के बाहर दूध पिलाने का आयोजन रखा गया।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जब शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जा रहा था तो लोग शराब छोड़कर दूध की ओर बढे। यह अपने आप में हमारे अभियान की सार्थकता है।

वर्ष 1995 में 31 दिसम्बर की रात को नववर्श की शुरूआत शराब से नहीं दूध से करें अभियान की शुरूआत संस्कृति युवा संस्था द्वारा की गई थी। अब यह अभियान ना केवल जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है।

सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इस बार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकानों और 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया, जिसके बाहर दूध पिलाया गया और लोगों से आग्रह किया गया की ‘‘षराब से नाता तोडो, दूध पीकर सेहत’’ बनाओ।

मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वर्ण पथ मानसरोवर, मालपुरा गेट सांगानेर, रामपुरा रोड सांगानेर, गोविन्द मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय जनता कॉलोनी, जेके लोन हॉस्पिटल के मेन गेट के बाहर, पन्नाधाय सर्किल हल्दीघाटी रोड, सेक्टर नं.-3 पंडित चाय वाले की दुकान, प्रताप नगर, सेक्टर-8 कुम्भा मार्ग प्रताप नगर, भैरू सर्किल नीधि स्वीट कुम्भा मार्ग, दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर थाने के पास, जोरावर सिंह पैट्रोल पम्प के पास, झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क, नियर खण्डाका हाउस के पास, आमेर रोड, जयसिंहपुरा खोर पर शराब की दुकान के बाहर गोल्डन मिल्क पिलाया गया। साथ ही झोटवाड़ा, करधनी, कालवाड रोड, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ सहित 50 से अधिक स्थानों पर दूध पिलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story