लेपर्ड का महिला पर हमला, नरेगा मजदूरों ने बचाया
उदयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मावली क्षेत्र के नऊवा के राजस्व गांव मारूवास में बकरियां चरा रही महिला पर घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर नजदीक ही काम कर रहे नरेगा श्रमिक मौके पहुंचे और महिला बचाया।
मारूवास निवासी भीम सिंह सिसोदिया ने बताया कि मारूवास निवासी हेमी बाई गमेती (60) प्रतिदिन की तरह बकरियां चराने गांव के पास ही अपने खेत में गई हुई थी। वहां पर सुबह करीब दस बजे लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया। हेमीबाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही मनरेगा का कार्य करने वाले मजदूर दौड़ पड़े और शोर मचाते हुए लेपर्ड के चंगुल ने महिला को छुड़ाया और लेपर्ड भाग गया। बाद में महिला का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार नऊवा ग्राम पंचायत के सभी गांव इसमें मारूवास भी अरावली की पहाड़ियों से घिरे हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही लकड़ियां लेने गई महिला पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया था जिसमें महिला की मौत हो गई थी।साथ ही रायजी का गुड़ा और लाडियों का खेड़ा में भी ग्रामीणों में लेपर्ड ने हमला कर दिया था जिससे ग्रामीण घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि नऊवा में अरावली की पहाड़ियों में युद्ध स्तर पर अवैध खनन का कार्य होता है वहां ब्लास्टिंग का कार्य भी होता है जिससे कई बार लेपर्ड आबादी क्षेत्र में आकर ग्रामीणों पर हमला कर देता है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।