नीलगाय का शिकार करने के लिए दौड़ते लेपर्ड की ट्रेलर की टक्कर से मौत
नीमकाथाना, 11 अगस्त (हि.स.)। नीमकाथाना के तेलियाला मोड़
के पास एक सड़क हादसे में एक नर लेपर्ड की मौत हो गई। लेपर्ड को नीलगाय का
शिकार करते समय एक ओवरलोड ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टोडा इलाके के तेलियाला मोड़ से एक किलोमीटर दूर मलोड़ी में
हादसा हुआ।
नीलगाय का शिकार करने के लिए लेपर्ड दौड़ रहा था तभी पत्थरों से
भरे एक ओवरलोड ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर का टायर लेपर्ड के सिर के
ऊपर से निकल गया, जिससे लेपर्ड की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने
सुबह सड़क पर लेपर्ड का शव देखा, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। वन विभाग
की टीम ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
घटना
स्थल के पास रहने वाले रामशरण गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 3 से
3:30 बजे के बीच एक पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रेलर ने सड़क पार करते समय
लेपर्ड को टक्कर मार दी। हादसे में लेपर्ड की मौके पर ही मौत हो गई।
वन
विभाग के महेश कुमार ने बताया कि नीलगाय का शिकार करने के लिए लेपर्ड दौड़
रहा था। इस दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ओवरलोड ट्रेलर ने लेपर्ड को टक्कर नहीं
मारी, बल्कि किसी छोटी गाड़ी या कार ने उसे कुचल दिया। मौके पर लेपर्ड और
नीलगाय के पगमार्ग मिले है। लेपर्ड को जेसीबी की मदद से पिकअप गाड़ी में
डालकर पाटन वन रेंज में ले जाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।