तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार

WhatsApp Channel Join Now
तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार


उदयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजसमंद में कुंवारिया तहसील क्षेत्र के ऊपरली देवली गांव में तेंदुए ने बछड़े को अपना शिकार बना लिया। इससे ग्रामीणों में खौफ है।

तेंदुआ बीती रात गांव में बने मवेशियों के बाड़े की पांच फीट ऊंची दीवार फांद कर बाड़े में कूद गया और बछड़े का शिकार कर लिया। गांव के किशन लाल कुमावत के अनुसार सुबह जब वह गाय का दूध निकालने गया तो गाय के बछड़े का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। बाद में किशन लाल ने ग्रामीणों को सूचना दी। वहां कई ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी और तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story