तेंदुए ने किया पांच बकरियों का शिकार
उदयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उदयपुर जिले के लसाड़िया के देवलिया गांव के चम्पावत फला में बीती सोमवार रात तेंदुए ने पांच बकरियों का शिकार किया। घटना से पशुपालक परेशान है।
पशुपालक भगवान पुत्र पाला मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह उठकर उसे पता चला कि एक बकरी को तेंदुआ ले गया। बाकी बकरियां खून से लहुलूहान मृत पड़ी थीं। भगवान की रुलाई फूट पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर देवलिया सरपंच नाथूलाल मीणा ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया। सरपंच की सूचना पर सहायक वनपाल धनंजय सिंह सहित टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पटवारी बालू राम मीणा, पटवारी गौतम लाल ने मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों से सतर्क रहने की हिदायत दी।
सरपंच नाथूलाल मीणा ने वन विभाग की टीम से पिंजरा लगवाने की मांग की। वन विभाग की टीम ने पीड़ित पशुपालक को नियमानुसार मुआवजा दिलवाकर राहत देने का आश्वासन भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।