लेपर्ड कुएं में गिरा, रात में ग्रामीणों ने देखा और सुबह ओझल
उदयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर-मंगलवाड़ नेशनल हाइवे पर भटेवर कस्बे के पास गुरुवार रात करीब 12.30 बजे एक खेत में लेपर्ड को देखा गया। इस बीच लेपर्ड शिकार के लिए एक बाड़े में घुस गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे भगाया। भीड़ को देखकर लेपर्ड हाइवे की तरफ भागा और एक कुएं में गिर गया। सूचना मिलने पर भटेवर पुलिस चौकी से जाब्ता मौके पर पहुंचा और भींडर रेंज को सूचना दी। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम पिंजरा भी साथ लेकर आई, साथ में क्रेन भी मंगाई गई। सुबह तक टीम वहीं रही और काफी देर तक लेपर्ड अंदर नहीं दिखा।
भटेवर सरपंच हेमंत अहीर ने बताया कि रात को करीब साढ़े बारह बजे लेपर्ड के आने की सूचना मिली। इसके बाद रात करीब ढाई बजे टीमें भी पहुंच गई थी। क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश मेनारिया ने बताया कि लेपर्ड कुएं के बीच बैठा नजर आया है लेकिन सुबह से लेपर्ड नहीं दिखा। ऐसे में या तो लेपर्ड अंधेरे में वहां से निकल कर भाग गया या वह पानी में डूब गया। मेनारिया ने बताया कि रात के समय में लेपर्ड ने अंदर से निकलने के लिए अंदर छलांग भी लगाई लेकिन वहीं निकल पाया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम वापस उदयपुर निकल गई और यहां स्थानीय स्टाफ लगाया गया है जो पूरी निगरानी कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।