जोधपुर की आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, लोगों में छाया कौतुहल के साथ डर

जोधपुर की आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, लोगों में छाया कौतुहल के साथ डर
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर की आबादी क्षेत्र में घुसा लेपर्ड, लोगों में छाया कौतुहल के साथ डर


जोधपुर, 15 मार्च (हि.स.)। शहर के आबादी क्षेत्र सूरसागर की कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में शुक्रवार तडक़े लेपर्ड देखा गया। लोगों में एक तरफ उसको लेकर उत्सुकता हो गई तो कई दहशत में भी आ गए। हालांकि कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। लेपर्ड की जानकारी मिलने के साथ ही वन विभाग टीम हरकत में आई और तलाशी अभियान चलाया। मगर दोपहर तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया। उसके पहाड़ी एरिया में चले जाने की भी संभावना बनी है। लेपर्ड के आबादी क्षेत्र में आने पर उसका सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हुआ। जिससे लोगों में कौतुहल बन गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तडक़े सूरसागर इलाके के कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में कुछ लोगों ने लेपर्ड अथवा चीता जैसा जानवर देखा। कुछ लोगों ने अपने सीसीटीवी कैमरों को ऑन रखा हुआ था। जिसका वीडियो सामने आ गया। सोशल मीडिया पर लेपर्ड का वीडियो सार्वजनिक होने के साथ ही इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई और एक डर का माहौल भी बना रहा।

सुबह फिर वन विभाग की टीम और सूरसागर पुलिस भी हरकत में आई। दोपहर तक लेपर्ड को लेकर सर्च चलता रहा मगर उसका पता नहीं चला। वन विभाग की टीम आसपास की पहाडिय़ों मेंं उसका सर्च करती देखी गई। दूरबीन से लेपर्ड की हलचल पता लगाने का प्रयास चलता रहा, मगर पता नहीं चल पाया। यह भी संभावना जताई जाती है लेपर्ड पहाड़ी इलाके में चला गया होगा साथ ही वह माचिया पार्क से निकल कर आबादी क्षेत्र में आ गया। उसकी हलचल से प्रतीत हुआ कि वह खाने की तलाश में आया होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story