लेपर्ड ने युवक का हाथ चबाया, पहली मंजिल पर बुजुर्ग फंसे
सीकर, 28 नवंबर (हि.स.)। सीकर के स्वामियों की ढाणी में गुरुवार काे लेपर्ड के हमले से दहशत फैल गई। हमले में एक वर्कशॉप मैकेनिक गंभीर घायल हो गया है। अब भी लेपर्ड एक घर के बाथरूम में ही छिपा है। रेस्क्यू के लिए जयपुर से टीम को बुलाया गया है।
स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि लेपर्ड सबसे पहले एक घर में घुसा था।
मकान मालिक ने लेपर्ड को देखा तो चिल्लाते हुए बाहर भागा। इसके बाद लेपर्ड पास में ही एक वर्कशॉप में घुस गया। यहां उसने मैकेनिक अखिल का हाथ चबा दिया और सिर पर भी पंजा मारा है। घायल को एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे।
इसी दौरान लेपर्ड कॉलोनी की गलियों में कुछ देर दौड़ता रहा। इसके बाद लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया। यहां वो पिछले करीब चार घंटे से बाथरूम में छिपा है। घर के फर्स्ट फ्लोर पर नर्सिंग ऑफिसर के मां-बाप फंसे हैं।
लेपर्ड के आने पर स्वामी की ढाणी के लोग डरे हुए हैं। लोग सुरक्षा की दृष्टि से हाथों में डंडे लेकर खड़े हैं।
लेपर्ड के आने पर स्वामी की ढाणी के लोग डरे हुए हैं।
स्थानीय निवासी गोविंद सैनी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे लेपर्ड आने की सूचना मिल गई थी। डीएफओ ने कहा कि उनके पास टीम नहीं है, जयपुर से टीम आएगी तब लेपर्ड का रेस्क्यू किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि सीकर संभाग बनने के बावजूद भी यहां नर्सिंगकर्मी जितेंद्र सुंडा ने बताया कि सुबह 10:30 वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। घर में उनके माता-पिता अकेले थे।
मैं घर से थोड़ी दूर ही पहुंचा था। इतने में ही पिता का कॉल आया। उन्होंने कहा कि लेपर्ड घर में घुस गया है। माता-पिता घर की पहली मंजिल पर रहते थे। उन्होंने सारे दरवाजे बंद कर लिए।
लेपर्ड ग्राउंड फ्लोर पर ही घूमता रहा और वहां बंधी गाय पर पंजा मारा। इसके बाद बाथरूम में घुस गया। फिलहाल लेपर्ड बाथरूम में ही है। वन विभाग की दाे टीम लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर मौजूद हैं।
जेडी स्टील वर्कशॉप में काम करने वाले शफीक मोहम्मद ने बताया कि हम वर्कशॉप में अंदर कमरे में थे।
अखिल (27) बाहर की तरफ काम कर रहा था। अखिल चिल्लाते हुए अंदर कमरे में आया। उसके हाथ से खून बह रहा था और वह काफी डरा हुआ था।
उसने रोते हुए बताया कि बाहर लेपर्ड आया है। बाहर की तरफ गए तो लेपर्ड भागता नजर आया।
स्थानीय महिला टीचर शारदा सुंडा ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं। सुबह 9:30 बजे स्कूल जाने के लिए घर से रवाना हो रही थी। जैसे ही कमरे का गेट खोला, दीवार कूदकर लेपर्ड आता दिखाई दिया। तुरंत गेट बंद किया।
लेपर्ड घर के बाहर की तरफ बनी सीढ़ियों के नीचे बैठ गया। कमरे के अंदर खिड़की से लेपर्ड का वीडियो बनाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।