लाल डायरी में कांग्रेस की आपसी कलह और कुर्सी की लड़ाई के सबूत भी मिलेंगे: राजेन्द्र राठौड़

लाल डायरी में कांग्रेस की आपसी कलह और कुर्सी की लड़ाई के सबूत भी मिलेंगे: राजेन्द्र राठौड़
WhatsApp Channel Join Now


लाल डायरी में कांग्रेस की आपसी कलह और कुर्सी की लड़ाई के सबूत भी मिलेंगे: राजेन्द्र राठौड़


जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में एक बार फिर लाल डायरी का जिन्न बाहर आया है, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कहां है वो लोग जो कहते थे कि लाल डायरी में कुछ भी नहीं है ? इस बार तो गहलोत परिवार के भीतर की अंर्तकलह ही खुलकर सामने आ गई है। लाल डायरी के चार पन्ने सामने आते ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। घर में ही विरोध के स्वर मुखर हैं और कांग्रेस कहती है कि हम रिपीट होंगे। लाल डायरी के पन्नों में बेटे वैभव गहलोत ने ही सरकार के अधिकारियों की लूट और मिलिभगत के आरोप लगाए और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं होगी उसका बड़ा कारण खुद अशोक गहलोत हैं।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी में प्रदेश कांग्रेस सरकार के सभी विधायकों और मंत्रियों का काला चिट्ठा कैद है। अभी तो केवल मात्र ट्रेलर ही सामने आया है जब इस डायरी के अगले पन्ने खोले जाएंगे तो कांग्रेस राज में पनपे भू-माफियाओं के चिट्ठे भी खुलेंगे। वहीं लाल डायरी में कांग्रेस की आपसी कलह और कुर्सी की लड़ाई के सबूत भी मिलेंगे क्योंकि टोडाभीम विधायक साफ कहते दिख रहे हैं कि खान डायवर्जन के नाम पर राज्यसभा चुनाव में वोट देने की बात कही जा रही है। गहलोत और पायलट गुट में राज्यसभा चुनावों को लेकर भी तनाव था।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी में वैभव गहलोत अपने पिता अशोक गहलोत पर ही आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि पापा इसलिए वापिस सरकार नहीं बना पाते क्योंकि वे अधिकारियों से घिरे रहते हैं, और उन्हे राजनीतिक व्यक्ति बहुत बुरा लगने लगता है। प्रदेश में पूरे पांच साल जो लूट और झूठ की सरकार चली है उन सभी बातों का जिक्र इस लाल डायरी में किया गया है। पूर्व में कांग्रेस के ही विधायक भरत सिंह खान मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं, वहीं राजेन्द्र गुढ़ा ने भी इस मामले में सदन में खुलकर विरोध किया था। प्रदेश की जनता अब इन लोगों को इस चुनाव में सबक सिखाकर ही दम लेगी। प्रदेश की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह करके कांगेस ने पांच साल जो अराजकता फैलाई उसका अंत अब नजदीक है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story