रेलवे स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट का शुभारंभ
बीकानेर, 22 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल खेलकूद संगठन के द्वारा रेलवे स्टेडियम/बीकानेर में एक लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया गया है। नव निर्मित टेनिस कोर्ट का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने विधिवत रूप से किया। लगभग 16 लाख रुपए की लागत से साढ़े तीन माह में तैयार इस टेनिस कोर्ट में 01 जून से बीकानेर मंडल खेल कूद संगठन के तत्वाधान में टेनिस अकादमी भी शुरू की जा रही है जिसमें प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक टेनिस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक के साथ रुपेश कुमार/अपर मंडल रेल प्रबंधक, पवन गुरावा/ मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति इकाई), सुरेंद्र सिंह बारहठ/वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं मंडल खेलकूद अधिकारी तथा मंडल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।