संसदीय कार्य व विधि मंत्री ने की जनसुनवाई, कई लोगों ने सौंपे ज्ञापन

संसदीय कार्य व विधि मंत्री ने की जनसुनवाई, कई लोगों ने सौंपे ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
संसदीय कार्य व विधि मंत्री ने की जनसुनवाई, कई लोगों ने सौंपे ज्ञापन


जोधपुर, 01 मार्च (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की।

विधि मंत्री पटेल ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान कर आवश्यक राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। पटेल जोधपुर में दो दिन तक कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पटेल शनिवार को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सर्किट हाऊस में फिर जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे मंडोर पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.50 बजे कुड़ी भगतासनी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय पालरोड के विकास कार्यों का उद्घाटन, दोपहर 1.30 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 कुड़ी भगतासनी में विकास कार्यों का उद्घाटन व सांय 4 बजे लूणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story