विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 14 को

WhatsApp Channel Join Now
विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा 14 को


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 जुलाई को विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा-2024 (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) का आयोजन होगा। भर्ती परीक्षा दो पारियों में शहर के 31 केन्द्रों पर होगी। इसमें 7 हजार 845 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 14 जुलाई को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 11 उपसमन्वकों एवं 7 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story