शिक्षा मंत्री ने किया शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा मंत्री ने किया शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने साेमवार काे यहां जयपुर में शिक्षा संकुल में सरकारी स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्राथमिक शिक्षा सीताराम जाट सहित विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे। शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सरकारी स्कूलों के 81 लाख बच्चों एवं 72 हजार विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। एप्लीकेशन के माध्यम से 70 प्रश्नों के आधार पर पेपरलेस सर्वेक्षण कर बच्चो मे रोग की पहचान कर सलाह दी जा सकेगी। सर्वेक्षण 12 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य प्रदेश के स्कूलों मे किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story