नेम प्रकाशन डेह के सालीने जलसे में स्व. कमला देवी रतनू स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रति वर्ष देने की घोषणा

नेम प्रकाशन डेह के सालीने जलसे में स्व. कमला देवी रतनू स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रति वर्ष देने की घोषणा
WhatsApp Channel Join Now
नेम प्रकाशन डेह के सालीने जलसे में स्व. कमला देवी रतनू स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रति वर्ष देने की घोषणा


नागौर, 9 जून (हि.स.)। नेम प्रकाशन डेह के साहित्यकार सम्मान सालीने जलसे में समाजसेवी स्व.कमला देवी रतनू स्मृति साहित्य सम्मान प्रति वर्ष देने की घोषणा की गयी है।

नेम प्रकाशन डेह के अध्यक्ष साहित्यकार पवन पहाङिया एवं साहित्यकार लक्ष्मण दान कविया, डाॅ.गजादान चारण की उपस्थिति में स्व.कमला देवी रतनू के सुपुत्र राजस्थान सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक निदेशक, राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता में पदस्थापित हिंगलाज दान रतनू ने अपना माता जी की स्मृति में प्रति वर्ष दिये जाने की घोषणा की। पुरस्कार स्वरूप ग्यारह हजार रुपए नकद, शाॅल, साफा, हार, स्मृति चिन्ह आदी प्रदान किये जायेंगे।

ज्ञात रहे स्व.कमला देवी रतनू बीकानेर नगर की प्रसिद्ध समाज सेवी रही है, स्व.कमला देवी रतनू माॅरिशस के राष्ट्र संत एवं माॅरिशस की आजादी के अग्रदूत स्वामी कृषणानंद सरस्वती की पुत्रवधू थी एवं डिंगल के पुरोधा कवि, राजस्थानी लोक संस्कृति के मर्मज्ञ वयोवृद्ध साहित्यकार भंवर पृथ्वीराज रतनू की धर्म पत्नि एवं विप्लव के कवि मनुज देपावत की बहिन थी।

नेम प्रकाशन डेह के आज सालीने जलसे में राजस्थानी साहित्यकार सम्मान समारोह में 29 राजस्थानी के साहित्यकारों का सम्मान हुआ। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथी राजस्थान सरकार की काबिना मंत्री डाॅ.मंजु बाघमार थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। एच.आर. कुङी, डाॅ.जहूर खां मेहर, भंवर पृथ्वीराज रतनू , लक्ष्मण दान कविया थे। मुख्य अतिथी डाॅ.मंजु बाघमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन साहित्य एवं संस्कृति को पोषित करते हैं। डाॅ.मंजु बाघमार ने ऐसे साहित्यिक अनुष्ठान के लिए आयोजक, प्रायोजक, और संयोजक की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में राजस्थान के सुदूर इलाकों से पांच सौ राजस्थानी साहित्यकार, कवि, लेखक, मीडिया के गणमान्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।इस गरिमामय समारोह का सफल संचालन राजस्थानी के प्रखर विद्वान डाॅ.गजादान चारण ने किया। इस अवसर पर कैलाश सिंह रतनू भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story