अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव: धोरों पर देशी-विदेशी पर्यटकों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
बीकानेर, 14 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के आखिरी दिन रविवार को रायसर में धोरों पर दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय और देसी विदेशी पर्यटकों ने शिरकत की। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर शहर वासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
देसी विदेशी पर्यटकों ने रस्साकसी ,मटका, दौड़ कुश्ती, साफ़ा बांधने की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं खो खो, कबड्डी जैसे स्थानीय खेलों की प्रतियोगिताओं में भी सैलानियों ने बढ चढकर दमखम दिखाया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी रायसर पहुंचे और रायसर के धोरों पर खिली धूप के बीच उत्सव के उल्लास का आनंद लेते नजर आए। यहां लगाया गया हॉट एयर बैलून भी पर्यटकों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।