बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों से विकसित राजस्थान का निर्माण सुनिश्चित हो रहा : कर्नल राज्यवर्धन

बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों से विकसित राजस्थान का निर्माण सुनिश्चित हो रहा : कर्नल राज्यवर्धन
WhatsApp Channel Join Now
बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों से विकसित राजस्थान का निर्माण सुनिश्चित हो रहा : कर्नल राज्यवर्धन


जयपुर, 12 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए अहम फैसला लिया है। सूचना सहायक भर्ती 2023 में अब 3415 पदों पर भर्ती होगी। इस सराहनीय फैसले से राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हम सदैव संकल्पित हैं। इसी के तहत सूचना सहायक भर्ती 2023 में अब पदों की संख्या 2730 से बढ़ाकर 3415 कर दी गई है। बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों से विकसित राजस्थान का निर्माण सुनिश्चित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story