राजाखेडा के चंबल बाढ़ प्रभावित 256 परिवारों को मिले भूमि के पट्टे

WhatsApp Channel Join Now
राजाखेडा के चंबल बाढ़ प्रभावित 256 परिवारों को मिले भूमि के पट्टे


धौलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में रहने वाले 256 परिवारों को आवंटित भूमि के पट्टे मिल गए हैं। प्रदेश के राज्य मंत्री गृह तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने ग्राम पंचायत चीलपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पट्टे सौंपे। इस मौके पर बेढ़म ने कहा कि उपखण्ड राजाखेड़ा के ग्रामीण वर्षो से चंबल की बाढ़ का सामना करते आ रहे हैं। चंबल में पानी आने से निचले क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब प्रभावित परिवारों को ऊंचे स्थान पर रहने के लिए भूमि आवंटित कर पटटा वितरण किया गया है। भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि आज उन परिवारों को पट्टे प्रदान किए गए हैं, जिन्होंने प्राकृतिक आपदा में अपना घर, ज़मीन और आजीविका गवां दी थी। आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनके पुनर्निर्माण की इस यात्रा में कदम-कदम पर सहयोग कर रही है। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि चंबल में हर साल आने वाली बाढ़ के दौरान निचले इलाकों में रहने वाले परिवारों की जान-माल का नुकसान रोकने और बार-बार उन्हें ऊंचे स्थानों पर विस्थापित करने की समस्या के स्थाई समाधान करने के केे लिए ग्राम पंचायत चीलपुरा के करीब 256 परिवारों को लिए चंबल नदी इलाके में ऊंचाई वाले स्थानों पर 17 बीघा जमीन अलॉट कर प्रत्येक परिवार को 30 बाई 40 वर्गफुट लगभग 133 वर्ग गज भूखंड दिया गया है। जिसमे मकान बनाकर इन गांवो के लोग आराम से रह सकेंगे। भविष्य में इन गाँवो के लोगों को बाढ़ की स्थिति में अपने घरों से विस्थापित नही होना पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत,पूर्व विधायक सुखराम कोली, भाजपा नेता मोतीलाल मीणा सहित अन्य जन प्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story