लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह : केंद्रीय मंत्री शेखावत

लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह : केंद्रीय मंत्री शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह : केंद्रीय मंत्री शेखावत


जयपुर/जोधपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। लाल डायरी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि लाल डायरी का मतलब अशोक गहलोत के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा। लाल डायरी का मतलब सत्ता के लिए ख़रीद-फरोख्त की गई। लाल डायरी का मतलब सत्ता ने सिंडिकेट की तरह काम किया। लाल डायरी का मतलब क्रिकेट के चुनाव तक को नहीं बख्शा गया। लाल डायरी मतलब दलालों ने बनाई और चलाई व्यवस्था। लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह।

शेखावत ने कहा कि इतने पर भी जिसने कुर्सी न छोड़ी, उसे क्या अधिकार कि जनता से कहे-फिर बनाओ मेरी सरकार। जनता भी कह रही- अब जाओ यार, नहीं चाहिए तुम्हारा भ्रष्टाचार।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story