जयपुर में राम मंदिर के लिए बनाये जा रहे हैं गाय के गोबर से लाखों दीपक
जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छोटी काशी जयपुर में बाईस जनवरी को श्रीरामलला के अयोध्या धाम में विराजमान होने के उपलक्ष्य पर लाखों दीपकों का वितरण किया जाएगा। गाय के गोबर से बने इन दीपकों को तैयार करने के लिए सैकड़ों गोपालक बडे हर्षोल्लास के साथ उन्हें तैयार करने में जुटे हुए है।
जयपुर शहर में स्थित हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र के सहयोग से नगर निगम ग्रेटर के साथ गो माता के गोबर से निर्मित लाखों दीपकों का निर्माण किया जा रहा है। जो बाईस जनवरी को जयपुर शहर नगर निगम के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर वितरण किए जाएंगे।
गौ पुनर्वास केंद्र के कार्यक्रम प्रबंधक रघुपति दास ने कहा कि गौशाला में कार्यरत सभी गौ पालकों द्वारा बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ रामलला के एक बार पुनः अयोध्या लौटने के अवसर पर राम भक्ति में लीन होकर इन दीपकों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे राम लला के मंदिर में प्रतिष्ठित होने के इस पावन अवसर को सभी जयपुरवासी दीपावली की रूप में मना सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।