लखपति दीदी सम्मेलन शनिवार को जैसलमेर में

लखपति दीदी सम्मेलन शनिवार को जैसलमेर में
WhatsApp Channel Join Now


लखपति दीदी सम्मेलन शनिवार को जैसलमेर में


जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा शनिवार, 23 दिसंबर को लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन जैसलमेर जिले में किया जाएगा।

राजीविका के स्टेट एमडी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 5 हजार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 45 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।

लखपति दीदी सम्मेलन में राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजीविका द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों को दर्शाया जाएगा। साथ ही गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी स्टॉल लगाई जाएगी, जिनका राजीविका के साथ आजीविका संवर्धन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु एमओयू किया गया है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकों द्वारा ऋण (100 करोड़), आजीविका संवर्धन सहायता (40 करोड़) तथा राजस्थान महिला निधि ऋण (10 करोड़) के चैक वितरित किये जाएंगे। कार्यक्रम में राजीविका कम्युनिटी कैडर को स्कूटी का वितरण भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story