12 से 16 दिसम्बर तक आगरा- खजुराहो के बीच रद्द रहेगी लेकसिटी एक्सप्रेस
उदयपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर तकनीकी एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
अजमेर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण उदयपुर-खजुराहो लेकसिटी एक्सप्रेस प्रभावित होगी। इसके तहत गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो रेलसेवा 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा आगरा कैंट स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा आगरा कैंट-खजुराहो स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर रेलसेवा 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खजुराहो के स्थान पर आगरा कैंट से संचालित होगी। यह रेलसेवा खजुराहो-आगरा कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।