उदयपुर में होगा लघु उद्योग भारती का अभ्यास वर्ग

उदयपुर में होगा लघु उद्योग भारती का अभ्यास वर्ग
WhatsApp Channel Join Now
उदयपुर में होगा लघु उद्योग भारती का अभ्यास वर्ग


उदयपुर, 04 मार्च (हि. स.)। लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रान्त का अभ्यास वर्ग 6-7 अप्रैल को उदयपुर में होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि अभ्यास वर्ग की तैयारियों के तहत लघु उद्योग भारती उदयपुर की सातों इकाइयों की कार्यकारिणी बैठक रविवार को देवगढ़ रिसोर्ट डबोक पर आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय श्रमिक आयोग के सदस्य तथा लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा तथा चित्तौड़ प्रांत महामंत्री प्रवीण गुप्ता का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती उदयपुर का सबसे बड़ा लघु उद्यमियों का संगठन बन गया है जिसके पौने चार सौ से ज़्यादा सदस्य बन गए हैं।

इस अवसर पर कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, गुडली इकाई अध्यक्ष रवि शर्मा, सुखेर इकाई अध्यक्ष रॉबिन सिंह, महिला इकाई अध्यक्ष सीमा पारीक, गिर्वा इकाई अध्यक्ष हरिओम पालीवाल ने अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्रदान की।

इससे पूर्व लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, सुनील मोगरा, सुसीम सिंघवी ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीना राठौड़, प्रांत उपाध्यक्ष राकेश वर्डिया, महेंद्र मांडावत, मीनाक्षी श्रीमाली के साथ सभी इकाइयों के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव के साथ कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

चित्तौड़ प्रांत महामंत्री प्रवीण गुप्ता ने उदयपुर में होने जा रहे 6-7 अप्रैल को प्रांतीय अभ्यास वर्ग की जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न सत्रों के संचालन, व्यवस्था समूह इत्यादि के महत्व के बारे में बताते हुए शीघ्र ही संचालन समितियों के गठन करने पर ज़ोर दिया। बैठक का संचालन सचिव कपिल सुराणा ने किया धन्यवाद ज्ञापन यशवंत मंडावरा ने किया।

बैठक में उत्तम स्वास्थ्य व गुणकारी श्री-अन्न को भोजन का महत्वपूर्ण अंग क्यों बनाना चाहिए उस पर महिला इकाई की हिना पथिक ने प्रकाश डाला।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story