पत्थरों के नीचे दबा मजदूर, हादसे के बाद खनन माफिया फरार
Dec 22, 2025, 19:40 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
अजमेर, 22 दिसंबर (हि.स.)। किशनगढ़ की राजारेडी पहाड़ियों में अवैध खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। खनन कार्य के समय अचानक चट्टानें खिसकने से एक मजदूर पत्थरों के नीचे दब गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद खनन माफिया फरार हो गए।
मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार पत्थरों के नीचे दबा युवक जोगियों की नाड़ी निवासी राजू नाथ बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंच गई थी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया है। युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

