पाइपलाइन ठीक करते समय मिट्टी धंसने से दबा मजदूर, जोधपुर रेफर
बाड़मेर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को पानी की पाइपलाइन ठीक करते समय मिट्टी धंसने से संविदा पर लगा कारीगर दस फीट गहरे गड्ढे में दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। आनन-फानन में जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि जसदेर धाम के पास एचडी का जीरो पंप हाउस है। यहां बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी आता है। वहां से पंपिंग होकर पानी की पाइपलाइन जैसाही की ओर जाती है। नेशनल हाइवे पर सर्विस लाइन पर सड़क निर्माण के दौरान 6-7 जगह से पानी की पाइपलाइन लीकेज हो गई है, जिसे ठीक करने का कार्य करवाया जा रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया। घायल मजदूर का इलाज जोधपुर में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी एक अन्य मजदूर ने बताया कि सर्किट हाउस के पास पाइपलाइन लीकेज ठीक करने का काम कर रहे थे। कारीगर कन्हैयालाल 10 फीट गहरे गड्ढे में काम कर रहा था। इस दौरान मिट्टी धंस गई, जिससे वह मिट्टी में दब गया। उसे मशक्क्त के बाद बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। कन्हैयालाल के परिजनों को भी सूचित कर बुलाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैयालाल को जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।