मजदूर दिवस बुधवार को, जुलूस निकलेगा

मजदूर दिवस बुधवार को, जुलूस निकलेगा
WhatsApp Channel Join Now
मजदूर दिवस बुधवार को, जुलूस निकलेगा


जोधपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान ट्रेड यूनियन केन्द्र (राज.सीटू) से संबंधित जोधपुर भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक एकता यूनियन की बैठक एआईसीटीयू के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड गोपीकिशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण श्रमिक एक मई को मजदूर दिवस मनाएगंगे। इस दिन केन्द्रीय श्रम संगठन के बैनर तले रेलवे मैन्स यूनियन कार्यालय के प्रांगण से केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयोजक मनोज परिहार एवं मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास के नेतृत्व में आयोजित होने वाले जुलूस में भवन निर्माण श्रमिक शिरकत करेंगे। जिला सचिव नदीम खान, मनोज परिहार, महेन्द्र व्यास, हबीबुर्रहमान, वहीदूदीन, रमेशनाथ देवाराम, रामजपीत आदि वक्ताओं ने श्रमिकों को एक मई मजदूर दिवस के इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने मई दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक मई मजदूर दिवस श्रमिक कर्मचारी मजदूर वर्ग का अंतरराष्ट्रीय पर्व है जो हमें शोषण व उत्पीडऩ के विरूद्ध एकता व संघर्ष की राह पर अपने अधिकारों की प्राप्ति हेतु चलने को प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि केरल सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार में भवन निर्माण श्रमिकों के लिए योजना बनाकर नियम लागू किए जिसमें असंगठित भवन निर्माण श्रमिकों के लिये पेन्शन, मृत्यु सहायता, बच्चों की पढाई के लिये छात्रवृति, दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मुआवजा सहित अनेक सुविधाएं कानूनी तौर पर दी गई है लेकिन इस योजना का लाभ भवन निर्माण में लिप्त असंगठित श्रमिकों को पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है। जिस तरह श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन राज्य सरकार द्वारा किए गए है, वह दिन दूर नहीं जब भवन निर्माण श्रमिकों के लिए लागू कल्याणकारी योजनाओं को भी समाप्त कर दिया जाएगा। इस के लिए सतत् संघर्ष की आवश्यकता है। बैठक में प्रस्ताव पास कर एक मई के दिन आयोजित जुलूस को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में एक अन्य प्रस्ताव पास कर एक मई मजदूर दिवस के दिन वेतन सहित अवकाश देने की मांग की गई।

नरेगा श्रमिकों को मिलेगा अवकाश

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक मई को मजदूर दिवस पर श्रमिकों का अवकाश रहेगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा जोधपुर ने बताया कि एक मई (श्रम दिवस) को श्रमिकों का अवकाश रखते हुए निकटतम अवकाश दिवस दो मई को कार्य दिवस रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story