मनसा माता मंदिर में चौथे नवरात्र पर हुआ कूष्मांडा माता का पूजन

मनसा माता मंदिर में चौथे नवरात्र पर हुआ कूष्मांडा माता का पूजन
WhatsApp Channel Join Now
मनसा माता मंदिर में चौथे नवरात्र पर हुआ कूष्मांडा माता का पूजन


जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शुरू वासंतिक नवरात्र में शुक्रवार को चौथे दिन कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। आमेर के शिला माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। भक्तों ने नारियल, बताशे, लाल चूनरी अर्पित की। मंदिर में दर्शन का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 शाम 4 से रात्रि 8: 30 बजे तक है।

आमेर रोड कनक घाटी स्थित ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के अधीनस्थ मंदिर श्री देवी मनसा माता में चैत्र नवरात्र में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में चतुर्थी पर रोहिणी नक्षत्र की पूजा की गई। चंडी पाठ, श्रृंगार, भोग, आरती और पुष्पाजंलि के कार्यक्रम हुए। मनसा माता का रंग-बिरंगी लटकन, बांदरवाल और फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिडक़ी से मातारानी के दर्शन किए। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि नवरात्र की अष्टमी को संधि पूजन में मातारानी को 108 नील कमल अर्पित किए जाएंगे। 108 दीपकों से महाआरती की जाएगी।

भांकरोटा स्थित श्री वेद माता गायत्री मंदिर में धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय नेदुर्गा जी के पाठ किए। श्री साईं बाबा के पास श्री रामलला मंदिर में नवान्हपारायण पाठ हुए।

आमेर के मनसा माता मंदिर,घाटगेट श्मशान स्थित काली माता, दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता, राजापार्क स्थित वैष्णो देवी, सूरजपोल स्थित रुद्र घंटेश्वरी सहित अन्य देवी मंदिरों में भी चौथे दिन मातारानी की आराधना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story