कुंभलगढ़ तहसीलदार पर्वत सिंह निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
कुंभलगढ़ तहसीलदार पर्वत सिंह निलंबित


राजसमंद, 5 जून (हि.स.)। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ तहसीलदार पर्वत सिंह को राज्य सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित होने के चलते राजस्व मंडल अजमेर के अध्यक्ष ने राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अजमेर स्थित राजस्व मंडल कार्यालय रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पर्वत सिंह पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर चुके हैं। करीब पांच वर्ष पूर्व जब वे गढ़बोर चारभुजा में तहसीलदार थे, तब एक भवन निर्माण स्वीकृति के मामले में पटवारी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा था। आरोप था कि यह राशि तहसीलदार पर्वत सिंह के कहने पर तथा उनके एक कथित दलाल के माध्यम से ली जा रही थी।

कुंभलगढ़ क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा प्रशासनिक बदलाव है। चार दिन पहले ही उपखंड अधिकारी नीलम लखारा को एपीओ किया गया था। दोनों अधिकारियों के अचानक हटने से क्षेत्र में बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। तहसीलदार से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का मोबाइल भी बंद मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story