क्रीड़ा भारती सौ से अधिक स्थानों पर करवाएगी योग

क्रीड़ा भारती सौ से अधिक स्थानों पर करवाएगी योग
WhatsApp Channel Join Now
क्रीड़ा भारती सौ से अधिक स्थानों पर करवाएगी योग


जोधपुर, 07 जून (हि.स.)। स्वस्थ भारत समृद्ध भारत की थीम पर 21 जून को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर सौ से अधिक स्थानों पर योग दिवस पर योग करवाया जाएगा।

क्रीड़ा भारती के महानगर कार्याध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि इस आयोजन को लेकर डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) शरद चौधरी से मुलाकात की गई। उन्होंने भी योग का जीवन में महत्व बताया। क्रीड़ा भारती द्वारा जोधपुर पुलिस लाइन में भी सामूहिक योग करवाया जाएगा। योग कार्यक्रमो में योगा एलायंस सोसाइटी, योगासन जोधपुर, जैन विश्व भारती और जोधपुर की विभिन्न योग केंद्र व अन्य संस्थाएं व इंस्टीट्यूट भी इसमें सहयोगी रहेगी। योग प्रशिक्षक गजराज सिंह ने बताया कि योग दिवस के पूर्व 14 जून से 20 जून तक विभिन्न जगहों पर योग अभ्यास भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित, अध्यक्ष राज सारस्वत व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story