क्रीड़ा भारती योग साधना शिविर आयोजित
जयपुर, 18 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की पूर्व तैयारी और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए क्रीड़ा भारती जयपुर महानगर द्वारा सिटी पार्क मानसरोवर में एक दिवसीय योग साधना शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 140 योग साधकों ने सुबह साढ़े पांच बजे से पौने सात बजे तक अनेक योग क्रियाओं में भाग लिया।
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक मेघ सिंह चौहान, प्रांत योग एवं सूर्य नमस्कार प्रमुख सतपाल सिंह, जयपुर महानगर मंत्री प्रतिभा सिंह रत्नु और महानगर योग प्रमुख रवि शर्मा, महानगर सह योग प्रमुख राजेश चौधरी सहित जयपुर महानगर, सांगानेर महानगर और सांगानेर विभाग संयोजक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली व योग क्रियाएं करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदू/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।