राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती ने आयोजित की चैतन्य भारत दौड़

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती ने आयोजित की चैतन्य भारत दौड़


जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय

खेल दिवस के पावन अवसर पर क्रीड़ा भारती ने संपूर्ण भारतवर्ष में जिला

मुख्यालयों पर दौड़ का आयोजन किया। इसी क्रम में राजस्थान में भी जोधपुर,

जालौर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, दौसा, बस्सी आदि जिलों में

चैतन्य भारत दौड़ का आयोजन किया गया।

यह दौड़ कार्यक्रम स्थल

प्रियंका हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर अरावली मार्ग, शिप्रा पथ, वीटी रोड,

मध्यम मार्ग व पटेल मार्ग से शिप्रा पथ, अरावली मार्ग होते हुए पुनः

प्रियंका हॉस्पिटल पहुंची। पूरे आयोजन में लगभग 1500 धावकों ने भाग

लिया। प्रतिभागियों के आयु के अनुसार समूह बनाए गए थे, फिर उसी अनुसार

उन्हें दौड़ने का लक्ष्य दिया गया। यह 11 से 14 वर्ष की आयु के बालक व

बालिकाओं के लिए दो किलाेमीटर, 14 से 17 वर्ष की आयु के बालक व बालिकाओं के लिए पांच

किमी तथा 17 वर्ष से ऊपर की आयु के महिला व पुरुषों के लिए पांच किमी था।

प्रत्येक

समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100, द्वितीय स्थान प्राप्त

करने वाले को 2100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 नकद

पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत के

प्रांत मंत्री कैलाश चंद शर्मा द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखे जाने के

बाद क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, क्षेत्रीय

संयोजक मेघ सिंह चौहान, प्रांत अध्यक्ष डॉ.जी एल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों

को संबोधित किया।

कार्यक्रम

के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी ने उपस्थित

धावकों, खिलाड़ियों, खेल-प्रेमियों एवं दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित करते

हुए संगठन द्वारा खेलों के प्रति सकारात्मक जागरूकता लाने के लिए किए जा रहे

इस प्रकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि संगठन

ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को खेलों की ओर ले जाने में अवश्य ही

सफलता प्राप्त करेगा। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी व महानगर के अनेक

कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story